चूरू के राजलदेसर कस्बे में लाड़ो को घोड़ी पर बैठा धूमधाम से बंदौरी निकाली गयी. वार्ड 25 निवासी प्राध्यापक लालचंद प्रजापत की बेटी आरती की रविवार को शादी है. शादी से एक दिन पहले गांव में यह आयोजन हुआ. परिवार के लोगों ने अपनी बेटी को साफा पहनाकर घोड़ी पर बैठाया और गाजे बाजे के साथ बंदौरी निकाली. इस दौरान परिवार की महिलाओं ने भी घोड़ी के आगे नाचकर अपना उत्साह जताया. आरती बी.एड. कर चुकी है. छतरगढ़ तहसील के गांव आर.डी. 465 से आरती की बारात आएगी.from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2r79QEz
No comments:
Post a Comment