अलवर में रविवार को शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के स्कीम नंबर तीन और फैमिली लाइन कॉलोनी निवासी लोगों ने पानी की समस्या को लेकर अलवर-बहरोड़ मार्ग पर अम्बेडकर सर्किल के समीप रास्ता जाम कर दिया. कॉलोनी के लोगों ने रास्ता जाम कर जलदाय विभाग और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और रास्ते में बैठकर प्रदर्शन किया. सूचना पर कोतवाली पुलिस और जलदाय विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और समझाइश कर मामला शांत कराया. वहीं कॉलोनी की महिलाओं ने बताया कि पिछले दस दिनों से पेयजल की समस्या बनी हुई है. कई बार जलदाय विभाग के कार्यालय के चक्कर काट चुके हैं बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो रहा है.from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2w27coO
No comments:
Post a Comment