अजमेर में पुष्कर मारवाड़ बस स्टैंड पर बस से उतरते ही नकली किन्नर को असली किन्नरों ने पकड़ लिया. असली किन्नरों ने सरेआम बस स्टैण्ड पर नकली किन्नर के कपड़े उतरवाकर डंडे से जोरदार धुनाई कर दी. इस दौरान बस स्टैण्ड पर लोगों का जमावड़ा लग गया. मौका पाकर नकली किन्नर फरार हो गया. बूंदी का मुकेश नामक युवक नकली किन्नर बताया जा रहा है. दरअसल असली किन्नरों को सूचना मिली थी कि एक किन्नर अजमेर से पुष्कर आते वक्त बस में उगाही कर रहा है. सूचना पर दो किन्नर ज्योति और बिंदु मारवाड़ बस स्टैण्ड पहुंचे और किन्नर से बातचीत की. बातचीत में उसकी पोल खुल गई और असली किन्नरों ने उसकी धुनाई कर दी.from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2r5C0Pz
No comments:
Post a Comment