
ड़ूंगरपुर जिले में तत्कालीन भाजपा सरकार के समय हुई किसानों की कर्जमाफी में गड़बड़ी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस बार झोथरी पंचायत समिति की करावाडा सहकारी समिति पर ग्रामीणों ने कर्जमाफी में गड़बड़ी कर करोड़ों का लोन उठाकर माफ़ कराने का आरोप लगाया है. करावाडा सहकारी समिति के अंतर्गत आने वाले गांवों के ग्रामीण बड़ी संख्या में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे और ग्रामीण सहकारी समिति के व्यवस्थापक पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने कहा कि करावाडा ग्रामीण सहकारी समिति के व्यवस्थापक व अध्यक्ष ने फर्जीवाड़ा करते हुए सरकारी कर्मी, मृत लोगों व जिन लोगों ने कभी लोन नहीं लिया ऐसे लोगों के नाम लोन लेकर उसे माफ़ कर लिया. प्रदर्शन के बाद ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए मामले की जांच करवाने की मांग की. (रिपोर्ट- जयेश)
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी http://bit.ly/2TWXonz
No comments:
Post a Comment